"अचानक शराब छोड़ने पर क्या होता है? रह जायेंगे हैरान"

शराब पीना आजकल की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है.

कुछ लोग तो लिमिट में रहते हुए इसका सेवन करते हैं लेकिन कुछ शराब पीते हुए सारी लिमिट भूल जाते हैं.

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शराब छोड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन आसानी से छोड़ नहीं पाते हैं.

क्या आप जानते हैं अगर कोई (जो रोजाना पीता हो) अचानक से शराब पीना बंद कर दे तो क्या होगा?

अचानक शराब छोड़ने से शरीर का मैकेनिज्म बिगड़ सकता है. इसलिए कोशिश करें कि धीरे-धीरे इसकी लत कम करें.

अचानक शराब छोड़ने वाला व्यक्ति व्यवहार में चिड़चिड़ा और गुस्सैल हो सकता है.